
चापानल का हेड का अज्ञात चोर ने किया चोरी, पेयजल और एमडीएम बनाने में परेशानी,
रामगढ़, रामजी साह।
रामगढ़ प्रख़ंड के ठाडी हाट पंचायत के कमरबंधा चांदपुर प्रावि परिसर में लगे चापानल का हेड अज्ञात चोर के चोरी करने मामले में विद्यालय सचीव विपुल कुमार सेन ने बीडीओ रामगढ़ को आवेदन देकर चापानल दुरुस्त कराने की मांग किया है।
चापानल का हेड चोरी होने से बच्चों को पेयजल की भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।वहीं छात्रों को एमडीएम बनाने में उपसंयोजिका को दुसरे टोला से पानी लाकर एमडीएम बनाना पड रहा है।
