
चयनित तीन अभ्यर्थियों को डीसी ने सौंपा नियुक्ति पत्र।
समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गरांटी योजना (मनरेगा)* के तहत बुधवार को *उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव* ने अनुबंध पर नियुक्ति के लिए *चयनित तीन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र* सौंपा। मौके पर *नोडल पदाधिकारी मनरेगा श्री पंकज दूबे उपस्थित थे।
उपायुक्त ने जिन तीन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा है। उन्में 02 कनीय अभियंता (जेई) एवं 01 लेखा सहायक (अकाउंटेंट अस्सिसटेंट) शामिल हैं। नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले क्रमशः गोमिया निवासी घनश्याम रजक (जेई), रांची निवासी श्री अविनाश कुमार (जेई) एवं चास – पिंड्राजोरा निवासी निरोज कुमार महता (अकाउंटेंट अस्सिसटेंट) हैं। जिनका पदस्थापन क्रमशः बेरमो, जरीडीह एवं कसमार प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में किया गया है।
*उपायुक्त* ने सभी नव कर्मियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने ईमानदारी पूर्वक उन्हें अपने दायित्वों का निर्वहन करने, ससमय कार्यालय पहुंचने, समय – समय पर वरीय पदाधिकारियों से प्राप्त दिशा – निर्देशों का अनुपालन करने की बात कहीं।
