
आज दिनांक 28 अक्टूबर 2023 शनिवार को मेष राशि और अपनी नक्षत्र में खंडग्रास चन्द्र ग्रहण होगा. इस चंद्रग्रहण का प्रारम्भ व समप्तिकाल मिथिला पंचांग के हिसाब से भारतीय समय के अनुसार इस प्रकार रहेगा ।
विरल छाया प्रवेश – रात्रि 11 बजकर 32 मिनट
ग्रहण प्रारम्भ – मध्यरात्रि बाद 1 बजकर 5 मिनट
ग्रहण मध्य मध्यरात्रि बाद 1 बजकर 44 मिनट –
ग्रहण समाप्त – मध्यरात्रि बाद 2 बजकर 24 मिनट
विरल छाया निर्गम – मध्यरात्रि बाद 3 बजकर 56 मिनट होगा।
ग्रहण का सूतक –
इस चन्द्र ग्रहण का सूतक भारतीय समय के अनुसार दिन में 4 बजकर 5 मिनट से प्रारम्भ होगा. यह ग्रहण भारत में दिखाई देगा इसलिए ग्रहण से सम्बंधित वेध, सूतक, स्नान, दान-पुण्य, कर्म, यम, नियम भारत में मान्य होंगे।
ग्रहण के सूतक एवं ग्रहण काल में बालक, वृद्ध और रोगियों को छोड़ कर धार्मिक जनों को भोजन आदि नहीं करना चाहिए. लेकिन रोगी व गर्भवती महिलाओं को यथानुकूल भोजन व दवाई लेने में कोई दोष नहीं लगता है।
यह ग्रहण कहाँ कहाँ दिखाई देगा – –
यह चंद्रग्रहण भारत के साथ साथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप सहित एशिया महाद्वीप के समस्त देशों में दिखाई देगा।
