चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर 2023 यह ग्रहण कहाँ कहाँ दिखाई देगा जाने।।

आज दिनांक 28 अक्टूबर 2023 शनिवार को मेष राशि और अपनी नक्षत्र में खंडग्रास चन्द्र ग्रहण होगा. इस चंद्रग्रहण का प्रारम्भ व समप्तिकाल मिथिला पंचांग के हिसाब से भारतीय समय के अनुसार इस प्रकार रहेगा ।

विरल छाया प्रवेश – रात्रि 11 बजकर 32 मिनट

ग्रहण प्रारम्भ – मध्यरात्रि बाद 1 बजकर 5 मिनट

ग्रहण मध्य मध्यरात्रि बाद 1 बजकर 44 मिनट –

ग्रहण समाप्त – मध्यरात्रि बाद 2 बजकर 24 मिनट

विरल छाया निर्गम – मध्यरात्रि बाद 3 बजकर 56 मिनट होगा।

ग्रहण का सूतक –

इस चन्द्र ग्रहण का सूतक भारतीय समय के अनुसार दिन में 4 बजकर 5 मिनट से प्रारम्भ होगा. यह ग्रहण भारत में दिखाई देगा इसलिए ग्रहण से सम्बंधित वेध, सूतक, स्नान, दान-पुण्य, कर्म, यम, नियम भारत में मान्य होंगे।

ग्रहण के सूतक एवं ग्रहण काल में बालक, वृद्ध और रोगियों को छोड़ कर धार्मिक जनों को भोजन आदि नहीं करना चाहिए. लेकिन रोगी व गर्भवती महिलाओं को यथानुकूल भोजन व दवाई लेने में कोई दोष नहीं लगता है।

यह ग्रहण कहाँ कहाँ दिखाई देगा – –

यह चंद्रग्रहण भारत के साथ साथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप सहित एशिया महाद्वीप के समस्त देशों में दिखाई देगा।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here