सुंदरपहाड़ी )प्रखण्ड मुख्यालय से जुड़ने वाली चंदना डमरू मुख्य सड़क दमाकोल तक जर्जर व बदहाल हो गया है। मालूम हो कि इस मार्ग से गुजरते हुए गोड्डा शहर समेत बिहार बंगाल के लोग दमाकोल के पहाड़ी झरना में घूमने और पिकनिक का आनन्द लेने आते है।
वैसे में जर्जर गडढे नुमा सड़क का सामना कर जाना पड़ता है।बताया जाता है कि वर्षो से यह सड़क का मरम्मती नही हो पाया है जिससे इस मार्ग में सफर करने वाले बाहरी समेत इस क्षेत्र के लोगो को भी सफर करने और प्रखण्ड मुख्यालय आने जाने में भारी कस्ट उठाना पड़ता है।
इस मार्ग में सफर करने वाले लोगो का कहना है कि कभी कभार दो पहिया वाहन दुर्घटना का शिकार होते है और अधिकतर वाहन का चक्का पंचर होना भी आम बात से बन गया है।
इस बाबत इस मार्ग में सफर करने वाले आम लोगो ने विभागीय पदाधिकारी से यथासिगरह सड़क मरम्मती करवाने की मांग किया है। जिससे आये दिन क्षेत्र के लोगो को प्रखण्ड मुख्यालय निजी काम करने आने में जर्जर सड़क का सामना करना नही पड़े।