सुंदरपहाड़ी ) सुंदरपहाड़ी प्रखण्ड अंतर्गत चंदना आजीविका महिला संकुल संगठन के इसी सदस्य एवम ओबी सदस्य को बीडीपी पर गेर आवासीय पाँच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन चंदना सीएलएफ कार्यालय कामें किया गया।
जिसमें गुरुवार को द्वितीय दिन के प्रशिक्षण में बीडीपी ( ऋण कारोबार विरिद्धि योजन) का परिचय, संकुल संगठन का विजन, मिशन, लक्ष्य, उद्देश्य, संकुल संगठन का एस डब्लू, ओटी विशलेषण (ताकत , कमजोरी, अवसर, खतरा) तथा स्थानीय वितीय बाजार का विशलेशन ( एम एफ आई) एवं संकुल संगठन से मिलने वाली सेवायें, ऋण देने की नीति, ऋण उत्पाद ओर संकुल संगठन की सेवायें
के विषय मे विस्तृत रूप से चंदना आजीविका महिला संकुल के ओबी और इसी सदस्या को दिया गया। जिसमें महिला आजीविका संगठन के 32 महिलाये ने भाग लिया। साथ ही प्रशिक्षण बीएपी उलीउल्ला शेख, सामुदायिक समन्यवक श्रवण कुमार एवं आई पी आर पी मुखी टुडू के द्वारा दिया गया।
