घर घर नलजल योजना एक साल से निर्माणाधीन, ग्रामीणों ने किया विरोध।।
रामगढ़/रामजी साह।
पीएचडी विभाग दुमका द्वारा लाखों रुपए की लागत से घरघर नलजल योजना विगत एक से साल से अधूरा पड़ा हूं है जिसे देखने वाला कोई नहीं है।
पीएचडी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के तहत सौर ऊर्जा संचालित जलमिनार घरघर नलजल योजना के तहत रामगढ़ प्रखंड के कोआम पंचायत के बेलातरी आदिवासी टोला में लगाया गया था जो एक साल से अधूरा है। आधे अधुरा जल मिनार को पीएचडी विभाग कर्मियों द्वारा खटाई में छोड़ दिया है ।
विभाग द्वारा गांवों में पानी पहुचाने के लिए पाइप भी नहीं पहूंचाया गया है। घर-घर नलजल योजना अधुरा रहने के कारण लोगों को पेयजल की परेशानियों से जुझना पड रहा है।वहीं ग्रामीणों के साथ झामुमो नेता मदन मंडल ने पीएचडी विभाग से पहल की पुरजोर मांग किया है।
">