
घर के बरामदे में खड़ी होंडा साइन बाइक का अज्ञात चोर ने किया चोरी।।
रामगढ़/रामजी साह।
रामगढ़ हंसडीहा सड़क मार्ग के सारमी चौक के एक घर के बरामदे में खड़ी होंडा साइन बाईक JHO4N/2435 का अज्ञात चोर ने बाईक का लाक तोड़कर चोरी कर चलते बना।इस मामले में पुलिस को दिये गये आवेदन पर बाईक मालिक गोतम कुमार मांझी ने पुलिस को बताया कि बसंत पंचमी की शाम 07 बजे शाम वह बाईक घर के बरामदे में खड़ी कर खाना खाने के लिए अंदर गया ।
थोड़ी देर के बाद जब वह घर से निकला तो बाइक गायब पाया। उन्होंने कल शाम सभी जगह पर बाइक की तालाश किया लेकिन बाइक नहीं मिला।अंत में गुरुवार को बाइक मालिक गोतम कुमार मांझी ने रामगढ़ थाना में अज्ञात बाइक चोर के खिलाफ आवेदन दिया है।
यहां बता दें रामगढ़ में पोड़ैयाहाट हाट थाना क्षेत्र के बाइक चोर इन दिनों रामगढ़ में लोगों की गाढ़ी कमाई से खरीदे गये बाईक की चोरी कर लोगों का तथा पुलिस का नींद हराम कर दिया है। रामगढ़ पुलिस की लाख प्रयास के बाबजूद रामगढ़ में बाइक चोरी थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि रामगढ़ पुलिस ने कई बाईक चोर गिरोह में धकेल कस चुकी है । बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
