
जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित गणतंत्र सप्ताह सांस्कृतिक समारोह की पांचवीं शाम मंगलवार शाम स्थानीय गाँधी मैदान के कला-संस्कृति मंच पर “ग्रैंड फिनाले” के तहत 27 से 30 जनवरी तक की श्रेष्ठ प्रस्तुतियों की पुनर्प्रस्तुति हुई जहां विभिन्न विद्यालयों एवं संस्थाओं ने गायन, नृत्य एवं अभिनय में अपनी रंगारंग प्रस्तुति दी।

ग्रैंड फिनाले का शुभारंभ उपविकास आयुक्त महोदय गोड्डा संजय कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता गोड्डा स्मिता टोप्पो, एसडीओ सह आयोजन समिति अध्यक्ष मनोज कुमार, नगर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, उर्फ गुड्डु मंडल, भू अर्जन पदाधिकारी गोड्डा कुमुदिनी टूडू ,डीएसओ बासुदेव प्रसाद, एनडीसी नागेंद्र साव, डीपीआरओ अविनाश कुमार, एग्जेक्युटिव मजिस्ट्रेट जेसी विनीता केरकेट्टा व कोमल कुमारी एवं परिक्ष्यमान उपसमाहर्ता मुकेश कुमार के द्वारा दीप प्रज्वन के पश्चात गुरुकुल डाँस एकैडमी के बच्चियों द्वारा प्रस्तुत स्वागत नृत्य से हुआ। अपने संबोधन में ए.सी. श्रीमती टोप्पो ने कहा कि गोड्डा में आयोजित गणतन्त्र उत्सव अद्वितीय है।
डीडीसी श्री सिन्हा ने कहा कि छोटे शहरों से भी बड़ी प्रतिभाएं निकल कर वैश्विक मंच पर छा रहे हैं।
गोड्डा का यह समारोह प्रतिभाओं को ढूंढने एवं उन्हें अवसर प्रदान करने का बहुत उपयोगी मंच है। कार्यक्रम का संचालन समिति के वरीय सदस्य व अधिवक्ता दिलीप तिवारी ने किया।
इस अवसर पर नगर उपाध्यक्षा वेणु चौबे, समाजसेवी सर्वजीत झा “अन्तेवासी” व सच्चिदानंद साह, आयोजन समिति सदस्यों में सुरजीत झा, दिलीप तिवारी, मनीष कुमार सिंह, शाहीन खान, नवल बिहारी झा, ओम प्रकाश शुक्ला, सुनील मित्रा, अबुल कलाम आजाद, मो0 इस्लाम, अमरेन्द्र सिंह, मो.असलम परवेज, धर्मेंद्र कुमार, सिपुल दुबे एवं संगीता कुमारी के अलावा सहयोगियों में अखिल कुमार झा, पंकज यादव, विकास सिंह एवं दयाशंकर सहित बड़ी संख्या विद्यालय व संस्था प्रधान एवं दर्शक उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान डॉलफिन डाँस एकेडमी, गुरुकुल डाँस एकेडमी, बेथेल मिशन स्कूल, भारत-भारती पब्लिक स्कूल, रायना पब्लिक स्कूल, कस्तुरबा विद्यालय पथरगामा व सुंदर पहाड़ी, झारखण्ड आवासीय बालिका विद्यालय बसंतराय, सरगम, ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल, संत मेंही स्कूल चांदनी चौंक, महिला कॉलेज, अनंता प्लस टू, गुरुकुल डाँस किंगडम, टेंडर हर्ट पब्लिक स्कूल, डीएवी गोड्डा, नवप्रभात मिशन स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, डॉन बोस्को स्कूल, नटराज अकादमी, गर्ल्स हाई स्कूल , पी एंड डी अकादमी एवं मधुस्थली पब्लिक स्कूल द्वारा प्रस्तुत नृत्य, गायन एवं अभिनय की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने खूब समा बांधा।
एकल शास्त्रीय नृत्य में नव्या किशोर पहले स्थान पर, डीएवी की अविका दूसरे स्थान पर जबकि गुरुकुल की पीहू श्रीवास्तव एवं बेथेल मिशन स्कूल की आयुषी सोलंकी संयुक्त रूप में तीसरे स्थान पर रही।
एकल गैर शास्त्रीय विधा का प्रथम पुरस्कार रायना की फातिमा को, पुरस्कार गुरुकुल डाँस किंगडम की प्रियांशी को तथा तृतीय पुरस्कार डॉन बोस्को स्कूल की सूफी को मिला।
एकल गायन का प्रथम पुरस्कार समरजीत श्री राज को, द्वितीय पुरस्कार अपराजिता रॉय को तथा तृतीय पुरस्कार आदित्य रॉय को मिला।
अभिनय में गुरुकुल डाँस अकादमी, भारत-भारती एवं टेंडर हर्ट स्कूल को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुस्कार दिया गया। युगल नृत्य में पहले स्थान पर रायना स्कूल, दूसरे स्थान पर टेंडर हर्ट, तीसरे स्थान पर डॉल्फिन रहे। ज्ञान ज्योति स्कूल एवं गुरुकुल डाँस किंगडम को प्रोत्साहन पुरस्कार से नवाजा गया। वादन में भारत-भारती पब्लिक स्कूल ने बाजी मारी।
इसके अलावा देशभक्ति नृत्य में झारखंड आवासीय विद्यालय की प्रस्तुति पहले स्थान पर, गुरुकुल डाँस एकेडमी की प्रस्तुति “झाँसी की रानी” दूसरे स्थान पर तथा टेंडर हर्ट की प्रस्तुति तीसरे स्थान पर रही।
मिश्रित समूह नृत्य में बेथेल मिशन स्कूल को प्रथम, पी एंड डी डाँस एकेडमी को द्वितीय तथा मधुस्थली पब्लिक स्कूल को तृतीय पुरस्कार मिला।
क्षेत्रीय समूह नृत्य में कस्तुरबा पहले स्थान पर, महर्षि मेंही स्कूल चांदनी चौंक दूसरे स्थान पर तथा नटराज एकेडमी तीसरे स्थान पर रहे। उदीयमान उद्घोषक के तौर पर अमरेन्द्र सिंह “बिट्टु”, सिपुल कुमार दुबे एवं आयुषी सोलंकी को विशेष पुरस्कार से नवाजा गया।
कार्यक्रम के अंत में एसडीओ श्री कुमार के अलावा एग्जेक्युटिव मजिस्ट्रेट श्रीमती केरकेट्टा, अधिवक्ता अबुल कलाम आजाद एवं गायिका जूही वत्स के गायन को श्रोताओं ने भरपूर सराहा। धन्यवाद ज्ञापन सुरजीत झा ने किया।
