ग्रामीणों ने डीलर पर लगाया नया राशन कार्ड बनाने के एवज में  राशि मांगे जाने का आरोप।।

जामा(दुमका) दुमका जिला सूखाग्रस्त घोषित होने के बावजूद केंद्र एवं राज्य सरकार की  फ्री खाद्यान्न योजनाओं का लाभ आमजनों को समय पर नहीं मिल पा रहा है|जन वितरण प्रणाली के तहत मिलने वाले राशन वितरण में पीडीएस विक्रेताओं द्वारा गड़बड़ी का मामला लगातार देखने को मिल रहा है। दुमका जिला के लगभग सभी प्रखंडों में राशन वितरण में अनियमितता बरतने का मामला आएं दिन उजागर होता रहता है|ताजा मामला जामा प्रखंंड से सामने आया है,हालांकि प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी आशीष कुमार मंडल ने गुणवत्ता पूर्ण और पारदर्शी तरीके से खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित कराने के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं।
पीडीएस दुकानदारों के विरुद्ध कई शिकायत और स्पष्टीकरण दर्ज कराया जा चुका है| कुछ जन वितरण विक्रेताओं का पंजीकरण निरस्त किए जाने की भी अनुशंसा भी की गई है।लेकिन इन सबके बावजूद डीलरों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। आज मंगलवार को जामा थाना क्षेत्र के आसनजोर के दुकानदार बालेश्वर दास द्वारा दो माह से राशन नही दिये जाने से नाराज सैकड़ों कार्ड धारियों ने जामा प्रखंड मुख्यालय में अपने अपने राशन कार्ड के साथ जमकर विरोध प्रदर्शन किया और दो माह दिसंबर से जनवरी माह का राशन नहीं दिए जाने का आरोप लगाया। कुछ ग्रामीणों ने दबी जुबान से नया राशन कार्ड बनाने के एवज में  दुकानदार द्वारा राशि मांगे जाने का भी आरोप लगाया।
आसनजोर गांव के ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें दिसंबर माह से अब तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का निशुल्क राशन नही दिया गया है। केवल उन्हें दिसंबर माह का एनएफएसए राशन जो पैसा से मिलने वाला राशन है वहीं मिला है।ग्रामीणो का कहना है कि डीलर अक्सर बहाना बना कर अनाछ वितरण में जानबूझकर देर करते हैं और राशन वितरण में गड़बड़ी करते हैं। जिससे उनके घरों में खाने पीने की समस्या खड़ी हो गई है। इस विरोध प्रदर्शन पर संज्ञान लेते हुए प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी आशीष कुमार मंडल ने ग्रामीणों को शीघ्र राशन मुहैया कराने का आश्वासन दिया है और समझा बुझा कर वापस घर भेज दिया है।उन्होंने बताया कि तत्काल जांच का आदेश दिया हैं| डीलरों से इसकी पूछताछ करने पर उन्हें पता चला कि दिसंबर और जनवरी माह का राशन नही दिया गया है। क्योंकि दिसम्बर माह का खाद्यान्न का उठाव विक्रेता द्वारा 27 जनवरी को किया गया है। जबकि जनवरी माह का अनाज गोदाम में 5 फरवरी को प्राप्त हुआ है जिसका उठाव किया जाना अभी बाकी है। कल ही खाद्यान्न भेजा जाना सुनिश्चित किया जायेगा। वही दिसंबर माह का एनएफएसए राशन वितरण लाभुकों को किया जा चुका है। कहा कि संज्ञान लेते हुए जांच के साथ साथ राशन वितरण करने का निर्देश दिया गया है।
मौके पर संतु दास,प्रमिला देवी,जेठू मेहतर,पप्पू मिश्रा,सनत दास,मंटू ठाकुर,संतोष दास,कमल कापरी, श्याम कापरी,मीना देवी,मनोज शाह, राजकुमार शाह,सहित दर्जनों महिलाएं और ग्रामीण मौजूद थे।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here