ग्रामीणों ने एक चोर को खस्सी,और बाइक के साथ पकड़ा।।


रामगढ़,से रामजी साह।
रामगढ़ प्रख़ंड के लतबेरवा पंचायत के मधुवन गांव के बाहर मैदान में चर रहे खस्सी को एक बाइक में सवार दो चोरों ने खस्सी को बाइक में बिठाकर जेसे ही बाइक स्टार्ट किया वैसे ही चरवाहे की नजर चोर पर पड़ते ही हो हल्ला कर दिया बाद में ग्रामीणों ने बाईक से पीछा कर खस्सी चोर को पकड़ लिया इसी दोरान बाइक के पिछे खस्सी पकड़े चोर खस्सी को छोड़कर भाग खड़ा हुआ ,

बाद ग्रामीणों ने एक चोर को खस्सी,और बाइक के साथ पकड़कर गांव लाया तथा ग्रामीणों ने खस्सी चोर को जमकर पिटाई कर पेड से बांध दिया।
ग्रामीणों ने इसकी सुचना हंसडीहा पुलिस को दिया।वहीं पुलिस को समय पर नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने पंचायत बिठाया , पंचों ने चोर को 31,000 इक्कतीस हजार रुपए का अर्थ दंड लगाया बाद में खस्सी चोर के पिता पंचो से माफी मांगकर 31,000 रुपये जुर्माना भुगतान किया।
जुर्माना राशि मिलने के बाद पंचो ने चोर को बाइक समेत रिहा किया। खस्सी चोर जरमुंडी थाना क्षेत्र के बदरामपुर कटंभा गांव का रहने वाला बताया जाता है।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here