गोद लिए गए टी0बी0 रोगियों कोपोषाहार खाद्य टोकरी का वितरण किया गया।।

गोद लिए गए टी0बी0 रोगियों कोपोषाहार खाद्य टोकरी का वितरण किया गया।।
गोड्डा:प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान अन्तर्गत अडाणी पावर झारखण्ड लिमिटेड द्वारा गोड्डा जिला के गोद लिए गए 353 टी०बी० मरीजों मे से पथरगामा प्रखण्ड अन्तर्गत 32 टी०बी० रोगी, गोड्डा सदर प्रखण्ड अन्तर्गत 69 टी0बी0 रोगी कुल 101 टी0बी0 रोगियों को दूसरे माह (दिसम्बर – 2022 ) के लिए पोषाहार खाद्य टोकरी का वितरण किया गया। शेष गोद लिए गए टीबी रोगियों को भी दिसम्बर माह का पोषाहार खाद्य टोकरी वितरण किया जायेगा।

ज्ञातव्य हो कि जिले में मुख्य रूप से अडाणी पावर झारखण्ड लिमिटेड द्वारा 353 टीबी रोगी, संसाद गोड्डा द्वारा 125 रोगी, महागामा विधायक दीपिका पाण्डेय सिंह द्वारा 50 टीबी रोगी, संत लुकेस हेल्थ सेन्टर डकैता द्वारा 130 रागियों एवं विभिन्न संस्थानों एवं कार्यालय कर्मियों द्वारा 89 टी0बी0 रोगियों को गोद लिया गया है

इस अवसर पर डॉ0 परमानन्द दर्वे, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, गोड्डा, डॉ0 राम प्रसाद, जिला कुष्ट निवारण पदाधिकारी, गोड्डा, डॉ0 रविन्द्र पासवान, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, पथरगामा, दीपक कुमार, डी०पी०सी० एन०टी०ई०पी०, गोड्डा, संतोष सिंह, अडाणी पावर गोड्डा एवं अडानी पावर एवं एन०टी०ई०पी० के कर्मी उपस्थित थे।

उक्त कार्यक्रम में सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 अनन्त कुमार झा के द्वारा जिले के प्रबुद्ध एवं सम्पन्न नागरिकों, व्यवसाइयों, संस्था, कम्पनी, पंचायती राज के सदस्यों से अनुरोध किया गया कि ज्यादा-से- ज्यादा टी0बी0 रोगियों को गोद लेकर “प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान” को सफल बनाते हुए जिला को टीबी मुक्त करने में अपना सहयोग प्रदान करें।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here