गोड्डा ज़िला के महगामा प्रखंड से हुआ चार बालिका का झारखंड टीम में चयन।।

27 फरबरी से 3 मार्च तक उत्तरप्रदेश के लखनऊ में हो रहे 37वा सबजूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता में गोड्डा ज़िला के महगामा विधानसभा के बेलटिकरी गावं की रौशनी कुमारी, जुली कुमारी शिला कुमारी,साक्षी कुमारी, महागामा के Rajesh Ranjan उर्फ राजू का कोच जिम्मेदारी निभायेगे।

राजेश रंजन ने रात दिन एक करके सभी सभी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया आज इस मुकाम पर है हमें गर्व है हमारे महागामा के साथ-साथ पूरे झारखंड का नाम रोशन होगा।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here