गोड्डा में दो दिवसीय लघु रोजगार मेला का आयोजन।।


श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में जिला नियोजनालय गोड्डा द्वारा महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर सिकटिया, गोड्डा में दो दिवसीय लघु रोजगार मेला का आयोजन किया गया।

उल्लेखनीय है कि इस मेला में कुल 10 निजी क्षेत्र की कम्पनियां लगभग 900 रिक्ति के साथ सम्मिलित हुए जिसमें बाहर की कम्पनियों समेत अधिक संख्या में यहां की स्थानीय कम्पनियां शामिल हुई, जिसमे SBI Life Insurance, Godda, M/s Tekriwal Motors, Godda, M/s Tekriwal Tractors Pvt. Ltd. Godda, Aamdhani Pvt. Ltd, Raj Security and Training Centre Ranchi, International Protection Secusafe Pvt. Ltd. M/S Team Plus. M/S Pipal Tree Ventures Pvt. Ltd इत्यादि कम्पनियों की नाम उल्लेखनीय है। बताते चले की इस लघु रोजगार मेले में करीब 250 अभ्याथियों की उपस्थिति रही,

जिसमें कुल 93 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि दिनांक 26.02.2023 को भी लघु रोजगार मेला का आयोजन किया जाना है, ताकि बड़ी संख्या में पढ़े-लिखे योग्यता प्राप्त बेरोजगारों को निजी क्षेत्र में नौकरियाँ मिल सके. यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here