गैस टैंकर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर झाड़ी में घुसा चालक घायल।
रामगढ़ , रामजी साह।
दुमका भागलपुर सड़क मार्ग के पर रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरपुर बस स्टैंड के समीप दुमका की ओर से आ रही एक गैस टैंकर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराते हुए सड़क किनारे झाड़ी में जा घुस गई ।जिससे चालक गंभीर रुप से घायल हो गया और एक बड़ी हादसा होते होते टल गया।
जानकारी के अनुसार गैस टैंकर पश्चिम बंगाल से गैस लोड कर जगदीशपुर भागलपुर जा रहा था | इसी क्रम में अमरपुर बस स्टेंड के पास गैस टैंकर (बीआर 01जी जी 4648)अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराते हुए सड़क किनारे झाड़ी में जा घुस गया |
वही गैस टैंकर चालक धनुराज कुमार(45) जो कि उत्तर प्रदेश के हनुमानगंज शहर के निवासी है गंभीर रूप से घायल हो गए | घटना की जानकारी जैसे ही रामगढ़ पुलिस को मिली,
रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल टैंकर चालक धनुराज कुमार को एंबुलेंस के द्वारा बेहतर इलाज के लिए फूलों झानो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल दुमका भेजा है
जहां चालक की स्थिति चिंताजनक बताया जा रहा है पुलिस ने गैस टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया । बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
गैस टैंकर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर झाड़ी में घुसा चालक घायल।।
">