
झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) द्वारा जिले के प्रखण्ड उधवा, साहेबगंज, राजमहल और बड़हरवा के सभी जूट उत्पादक किसानों को सूचित करते हुए बताया गया है कि इस वर्ष जूट का भारत सरकार द्वारा तय न्यूनतम समर्थन मूल्य पर भारतीय पटसन निगम लिमिटेड द्वारा प्रखण्ड उधवा में आकर जूट के गुणवत्ता के आधार पर खरीदारी की जा रही है।
■ज्ञात हो कि किसानों के लिए पात्रता और जूट गुणवत्ता के आधार पर मूल्य निर्धारित किया गया है। जो निम्न प्रकार से है:-
पात्रता:-
1. आधार कार्ड
2. बैंक पासबुक
3. कृषक बंधु कार्ड अथवा किसान मुखिया / प्रधान / प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी द्वारा प्रमाणित हो कि वह किसान है।
4. बैंक पासबुक के साथ एक प्रारुप आपको जो JSLPS प्रखण्ड कार्यालय / जुट मित्रा / जूट सखी के पास से प्राप्त होगा, उसे भर कर बैंक से स्टाम्प करके जमा करना है ताकि बिक्री कि गए जूट की राशि सही बैंक खाते में जमा हो ।
5. आधार कार्ड
6. बैंक पासबुक।
■वहीं गुणवत्ता के आधार पर जूट का न्यूनतम समर्थन मूल्यः
पूरे भारत में निम्न है।
समर्थन मूल्य पीडीएफ में संलग्न है।
★सभी जूट उत्पादक किसानों से निवेदन है कि आपको यदि जूट का उचित मूल्य न मिल रहा हो तो आप उधवा प्रखण्ड कार्यालय में प्रति सप्ताह जूट का वजन कराते हुए बिक्री कर सकते हैं।
★किसान बंधू जूट की बिक्री हफ्ते के हर गुरुवार शुक्रवार एवं शनिवार को बुधवार प्रखंड कार्यालय में कर सकते हैं। ध्यान रहे कि शनि वार 11 नवम्बर को बिक्री नहीं हो सकेगी। काली पूजा के पश्चात किसान भाई शनिवार को भी जूट की बिक्री कर कर सकते हैं।
★जिला प्रशासन एवं जेएसएलपीएस जिले के सभी जूट किसानों से अनुरोध करता है कि वह न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ही अपने जूट बिक्री करें तथा किसी भी बिचौलिये के चक्कर में ना आएं। सभी किसानों को उनके जूट का सही मूल्य उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है अगर किसान भाइयों का सहयोग रहेगा तो आने वाले समय में साहिबगंज जिला जूट उत्पादन के क्षेत्र में और उन्नति करेगा तथा जूट किसानों को इसका सीधा फायदा मिलेगा।
