मंत्री कृषि, पशुपालन सहकारिता विभाग श्री बादल पत्रलेख द्वारा सारवां प्रखंड कार्यालय परिसर में सारवां आजीविका संकुल संगठन वार्षिक आम सभा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में संकुल संगठन द्वारा वित्तिय ऑडिट रिपोर्ट (2021-2022 ) साझा किया गया एवं विभिन्न मदो से प्राप्त निधियों से जुड़े व्यय को बताया गया। साथ ही इस आम सभा मे संकुल संगठन द्वारा अगले वित्य वर्ष की कार्य योजना भी साझा की गई। साथ ही क्लस्टर अंतर्गत अच्छे समूह , अच्छे ग्राम संगठन, एवं सफल महिलाओं को माननीय मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया।
इसके अलावे कार्यक्रम में माननीय मंत्री कृषि, पशुपालन सहकारिता विभाग श्री बादल पत्रलेख द्वारा परिसम्पति एवं चक्रीय निधि, सामुदायिक निवेश निधि एवं बैंक लिंकेज का आदि का वितरण किया गया, जिसमें समूहों को बैंक लिंकेज 36 लाख , चक्रीय निधि 40 लाख, सामुदायिक निवेश निधि 40 लाख का चेक वितरण किया गया और आजीविका कृषक मित्र, आजीविका पशु सखी को सारी और बैग का वितरण किया गया। साथ ही 15 लाभुको को बकरी वितरण किया गया। आगे माननीय मंत्री श्री बादल पत्रलेख द्वारा समूह की दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव के विकास में संकुल संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका है। संकुल संगठन विकास के कार्य को गति प्रदान करने में सहायक होगी इसके द्वारा पंचायत में कार्यरत समूह और ग्राम संगठनों की देखरेख की जाएगी एक माॅनिटरिंग सिस्टम के तहत समूह को सक्रिय बनाकर महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक उत्थान के प्रति कार्य करना शामिल है। संकुल संगठन समूह और ग्राम संगठन को मजबूत बनाने, सामाजिक कुरीतियों जैसे बाल विवाह, दहेज प्रथा, नशाखोरी, शराबबंदी, आदि बड़े मुद्दों के समाधान में संकुल स्तरीय संगठन की बड़ी भूमिका है। साथ ही उन्होंने ग्राम संगठन एवं संकुल संगठन कक कार्यलय प्रदान करने की बात कही। वही माननीय मंत्री द्वारा खुशी जाहिर की गई कि सारवा क्लस्टर की दीदी समूह आगे बढ़ कर सभी चीज़ो में बेहतर कार्य कर रही है। वही उन्होंने पलाश मार्ट व दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत लगाए गए स्टाल का अवलोकन करते हुए दीदियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की।
इस दौरान कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावे
संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, जेएसएलपीएस के डीपीएम एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।