
गोड्डा:- आज 1मार्च शुक्रवार से 7 मार्च गुरुवार तक सात दिवसीय संगीतमय राम कथा का भव्य आयोजन स्थानीय गांधी मैदान मे किया जाएगा l
श्री राम कथा आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी प्रीतम गाडिया ने बताया कि सात दिवसीय राम कथा का आयोजन जन कल्याण हेतु पंडित रवि शंकर ठाकुर जी के मुखारबिंद से किया जायेगा।
जिसमे 1 मार्च को सुबह 9 बजे भव्य कलश यात्रा शिवपुर मंदिर से गांधी मैदान तक निकाली जाएगी l
Requirement of Female candidates for a reputed company
Profile – Staff Nurse
Open Position : 200
Experience -0 to 3 yrs
Salary – 25 to 40k based on experience
Location – Gurugram
Qualifications required – B .Sc Nursing, GNM and M.Sc Nursing
Only registration ID required
Placement Charges: NIL
Interested candidates may Cv 9570100701/9304352701
संस्था के अध्यक्ष श्रवण अग्रवाल ने बताया की कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है, गांधी मैदान पर भव्य पंडाल को फूलों से सजाया गया है जिसमें 500 से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है l
कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष शशिधर पांडे,निशिकांत मिश्रा, सचिव उमेश शर्मा, सह सचिव अमित ठाकुर, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, सह कोषाध्यक्ष निखिल झा,संरक्षक अजित सिंह, सहसंरक्षक राजेश झा,मीडिया प्रभारी प्रीतम गाडिया,प्रचार प्रसार करुणाकर भारती,कार्यकारिणी में पांडे मुरलीधर, अनूप जयसवाल,आनंद चौधरी ,सुभाष चंद्र दुबे, प्रमोद झा,दिनेश साह, अजय जायसवाल, नरेंद मिश्रा, रवि मोदी, विवेकानंद भारती,प्रफुल पुष्प,प्रेमचंद्र झा आदि सदस्य लगे हुए है l
