
सुंदरपहाड़ी(74 वां गनतंत्रत दिवस के उपलक्ष में झंडोत्तोलन के पश्चात सुंदरपहाड़ी प्रखंड परिषर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी बिजय प्रकाश मरांडी के नेतृत्व में गुरुवार को किया गया।
जिसका शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर प्रखण्ड प्रमुख प्रमिला टुडू, बीडीओ बिजय प्रकाश मरांडी, सीओ रविकिशोर राम, थानाप्रभारी प्रवीन कुमार मोदी,बीईओ मृगेंद्र बोयरा,झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष बिनोद मुर्मू द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।वहीं कार्यक्रम में आदिवासी बालिका एवं स्कूली छात्र छत्राओं द्वारा भारत दिसोम, सोना दिसोम स्वागत गीत के साथ साथ संथाली ओर हिंदी में देश भक्ति गीत ढोल बाजे के साथ प्रस्तुत किया।
साथ ही एकलब्य विद्यालय तसरिया के छत्राओं ने माथे में घड़ा लेकर नृत्य किया और कस्तुरबा विद्यालय सुंदरपहाड़ी के छत्राओं ने रिकॉडिंग डांस के अलावे शिक्षा कि विशेषता पर नाटक का मंचन कर जागरूकता का संदेश दिया।
साथ ही मध्य विद्यालय गोराडीह, कर्माताड़ आदि के छात्र छत्राओं ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया।इस मौके पर सभी वरीय अधिकारी समेत बीपीओ शुसिल मुर्मू, नीरज चौधरी, ए ई मनीष नायक, जेई राजू शर्मा,पार्थ सारथी,अजहर,सीआरपी,बीआरपी,शिक्षक शिक्षिका, प्रखंड कर्मी सहित स्कूली छात्र छत्राओं ने संविधान के प्रस्तावना का शपथ लिया।इस कार्यक्रम में बीडीओ,सीओ,प्रखण्ड प्रमुख,थानाप्रभारी, बीईओ एवं झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष ने गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डालते हुए सरकार के कार्यक्रम और योजना सहित शिक्षा के विशेषता के विषय मे जानकारियां दिया।
कार्यक्रम के अंत मे सांस्कतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को शील्ड कप,बिरसा मुंडा, सरस्वती माँ का तस्वीर,कॉपी कलम आदि से पुरुस्कृत बीडीओ,सीओ,प्रमुख,थानाप्रभारी आदि द्वारा बारी बारी से किया गया साथ ही थानाप्रभारी ने रिकॉडिंग डांस करने वाली तासरिया के पहाड़िया छात्रा को अपने ओर से विशेष रूप से 500 रुपया पुरुस्कृत किया।उधर मंच का संचालन एलियो बागेश्वरी चौधरी ने किया।
