
गत रात आई भारी आंधी तुफान में गिरे कई पेड़ तथा बिजली पोल।।
रामगढ़, रामजी साह।
गत रात प्रख़ंड में आई भयंकर आंधी तुफान से कई पेड़ तथा डाली टुटकर गिर गये।की बिजली पोल गिरने से बिजली सेवा कई घंटै बाधित रही।
कांजो पंचायत के डुमरजोर गांव में बिजली पोल गिरने से बाल बाल बचे घर और करेंट वाली बिजली तार पोल समेत जमीन पर गिर पड़े।
इस आंधी तुफान से कई फुस का मकान का छप्पर उड़ गये। जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
