गंगा पाइप लाइन बिछाने क्रम में आरईओ के लाखों करोड़ों रुपये पीसीसी सड़क बर्बाद, आवागमन में परेशानी।


रामगढ़, रामजी साह।
इन दिनों प्रख़ंड के सभी पंचायतों के सभी गांवों घर घर नलजल योजना चालु भी नहीं हुआ था कि सरकार की नई पेयजल योजना पीएचडी विभाग द्वारा गंगाजल पाइप लाइन परियोजना के तहत गांव गांव पाइप बिछाया जा रहा है

संवेदक के निर्देश पर गांव में पाइप बिछाने वाले जेसीबी चालक और उसके सुपरवाइजर द्वारा आरईओ द्वारा लाखों करोड़ों रुपए के पीसीसी सड़क को तोड़कर पुरी तरह से सड़क को बर्बाद कर कर दिया है जो चलने लायक नहीं छोड़ा है ,

वहीं हाल के दिनों में पेयजल स्वच्छता विभाग से कांजो गांव में घर घर नलजल योजना के तहत चार जगहों में सौर ऊर्जा संचालित मीनीजलमिनार बनाया गया है जो लगभग 50,00000 पचास लाख की राशि से बनाया गया था वह चालु होने के पुर्व से जलापूर्ति योजना पुरी तरह से ठप हो गया।

क्योंकी गंगाजल पाइप लाइन विछाने वाले संवेदक द्वारा पुर्व में घरघर नलजल योजना के घर घर बिछाते गये सारे पाइप को जेसीबी मशीन से काटकर बर्बाद कर दिया।
यानी गंगाजल पाइप लाइन बिछाने से अच्छी हालत की लाखों करोड़ों रुपये से बने सड़क के अलावा पुर्व के बिछाये गये घरघर नलजल योजना के लाखों रुपये के पाईप को बर्बाद कर दिया गया है।जिससे लोगों को पेयजल के साथ उबल खाबड सड़क पर चलकर चोटील हो रहे हैं।
इस मामले में पीएचडी के रामगढ़ प्रक्षेत के कनीय अभियंता अनुप कुशवाहा ने बताया कि गंगा पाइप लाइन का परियोजना में जेसीबी मशीन से जो सड़क को तोड़कर पाइप बिछाया गया है उसमें टुटे सड़क को पीएचडी विभाग द्वारा मरम्मती किया जायेगा।
पर ग्रामीणों को विभाग के बातों पर विश्वास नहीं है

और पाइप बिछाने वाले कंपनी दादागिरी दिखाकर लोगों को भयभीत कर अच्छी खासी सड़क को तोड़कर पाइप बिछा रहे हैं।लोगों ने इस दिशा में उपायुक्त से पहल की पुरजोर मांग किया है।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here