जाने चयन प्रतियोगिता संबंधित आवश्यक निर्देश एवं अहम तिथियां।
जिला खेल पदाधिकारी दिलिप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि खेल कूद एवं युवाकार्य निदेशालय, झारखंड, राँची के निर्देशानुसार खेल निदेशालय अंतर्गत विभिन्न जिलों में संचालित आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केन्द्र/ जिले में संचालित डे-बोर्डिंग क्रीड़ा बालक, बालिका क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र में प्रवेश हेतु प्रशिक्षुओं के चयन के लिए जिला अंतर्गत प्रतिभा चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है।
■चयन प्रतियोगिता की अहम तिथियां…..
• डे बोर्डिग बालिका एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रशिक्षण केन्द्र, सिद्धू कान्हु स्टेडियम, साहेबगंज के लिए 21 फरवरी को पूर्वाह्न 10 बजे से, सिद्धू कान्हु स्टेडियम, साहेबगंज में।
• राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केन्द्र के लिए 22 फरवरी को पूर्वाह्न 10 बजे से सिद्धू कान्हु स्टेडियम, साहेबगंज में।
• +2 उच्च विद्यालय सकरीगली डे बोर्डिग बालक एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रशिक्षण केन्द्र , सकरीगली के लिए 23 फरवरी को +2 उच्च विद्यालय सकरीगली, मैदान में खेल प्रतिभा चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
■चयन प्रतियोगिता से संबधित आवश्यक दिशा-निर्देश….
उक्त प्रतिभा चयन प्रतियोगिता से संबधित दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि चयन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की आयुसीमा 10 से 12 वर्ष के बीच (01 फरवरी 2010 से 31 01 2012 के बीच जन्म तिथि) होनी चाहिए। प्रतिभागियों को चयन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आधार कार्ड / नगर निगम अथवा पंचायत निर्गत जन्म प्रमाण पत्र तथा दो पासपोर्ट साईज फोटो (अद्यतन) देना होगा।
■बैटर टेस्ट की जानकारी….
जिला एवं राज्य स्तरीय चयन प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के लिए बैटरी टेस्ट प्रतिभा खोज कार्यक्रम (एन.एस.टी.सी), निर्धारित मानदंडों के आधार पर होगी। बैटर टेस्ट के मानदंड निम्नवत हैं:-
वजन
उंचाई
30 मीटर फ्लाईंग स्टार्ट
06×10 शटल रन
बॉल थ्रो
वर्टिकल जंप
800 मीटर दौड़
स्पेसिफिक स्किल टेस्ट
■विशेष जानकारी हेतु इनसे संपर्क करें….📞
प्रशिक्षक योगेश प्रसाद यादव – 8409893623
प्रशिक्षक अशोक कुमार – 82107 25332
प्रशिक्षक मो बेलाल – 82712 80815