खुशख़बरी !!रंका एवं भंडरिया में बनेगा सर्वसुविधा संपन्न अस्पताल।।

गढ़वा ज़िले के रंका एवं भंडरिया में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (अस्पताल) का निर्माण किया जाएगा। सरकार रंका एवं भंडरिया सहित सात (7) अस्पताल के निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी है। लगभग 11 करोड़ /प्रति की लागत से बनने वाले इन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से पूरे ब्लॉक की जनता लाभान्वित होगी।डॉक्टर,नर्स, पारामेडिकलकर्मी एवं चतुर्थ ग्रेड स्टाफ़ के आवास भी इसी कैम्पस में होंगे,स्वास्थ्य कर्मियों के आवासन तथा नए सर्वसुविधासंपन्न अस्पताल के निर्माण से इन क्षेत्रों की स्वास्थ्य व्यवस्था निश्चित तौर पर बेहतर होगी।इन अस्पतालों में हर वह सुविधा उपलब्ध होगी जो ज़िला अस्पतालों में है।

पिछले दो वर्षों में स्वास्थ्य सुविधाओं में संतोषजनक सुधार सरकार के द्वारा किए गए हैं। गढ़वा ज़िला अस्पताल के जीर्णोद्धार सहित ऑक्सिजन प्लांट, डाईलिसिस सेंटर, अल्ट्रासाउंड, न्यूबोर्न बेबी यूनिट जैसी कई नई सुविधाएँ चालू हुई हैं,ख़ुशी की बात है कि आज गढ़वा सदर अस्पताल के हर बेड तक पाइपलाइन से ऑक्सिजन उपलब्ध है।

चिनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण की योजना पाइप लाइन में है जो पिछले 14 वर्षों से अधूरी पड़ी है।ब्लॉक के एक छोटे से जर्जर भवन में अस्पताल का कार्य हो रहा है जिससे कर्मियों एवं मरीज़ों को काफ़ी तकलीफ़ें उठानी पड़ रही हैं।चिनिया अस्पताल के निर्माण हेतु भी प्रयासरत हूँ,आशा है जल्द इसकी स्वीकृति मिल जाएगी।

नकारात्मक राजनीति में अपना समय ना गँवा कर सिर्फ़ और सिर्फ़ विकास के कार्यों पर फ़ोकस किया है,आप सबके आशीर्वाद से निश्चित रूप में सफलता मिलेगा…यह विश्वास है।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here