ख़ुशख़बरी।गढ़वा के फरठिया में खुलेगा अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय (10+2),राज्य कैबिनेट की मिली मंज़ूरी।।

Ai में रिपोर्टर बनने या खबर देने या विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें :- 9570100701

गढ़वा प्रखंड के फरठिया में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय खुलेगा,राज्य सरकार ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है। फरठिया में लगभग आठ एकड़ भूमि पर 15 करोड़ की लागत से इसका निर्माण किया जाएगा। अपने अल्पसंख्यक भाइयों की शिक्षा की स्तर में सुधार हेतु यह आवासीय विद्यालय मील का पत्थर साबित होगा,उच्च स्तर की शिक्षा यह विद्यालय प्रदान करेगा।

इस आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई होगी,कक्षा 6 से 10 में दो-दो सेक्शन जबकि कक्षा 11 एवम् 12 में तीन-तीन सेक्शन होंगे। प्रथम चरण में कुल 480 छात्रों की क्षमता से यह विद्यालय आरंभ होगा….तथा आरम्भ से ही सर्व सुविधा संपन्न होगा,विद्यालय के फ़र्निचर एवं अन्य सुविधाओं के लिए भी बजट की स्वीकृति दे दी गई है।

ज्ञात हो कि गढ़वा ज़िले में अल्पसंख्यक भाइयों में शिक्षा का प्रतिशत कम है। ज़िले में एक अच्छे शिक्षण संस्थान के अभाव में गरीब बच्चे बीच में ही पढ़ना छोड़ देते है।बाहर जाकर अच्छी शिक्षा लेना सबके बूते की बात नहीं होती है,यह शिक्षण संस्थान अब इस गैप को भरेगा व ज़िले के प्रतिभावान बच्चे यहाँ उच्च स्तर की शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे।

शिक्षा, स्वास्थ्य,आधारभूत संरचना आदि के क्षेत्र में अगले वर्षों में काफ़ी सुखद परिवर्तन देखने को मिलेंगे।धर्म,जाति,वर्ग,समुदाय से ऊपर उठकर प्राथमिकता के आधार पर सर्वांगीण विकास का ब्लूप्रिंट तैयार कर उसे क्रियान्वित करने का प्रयास होगा। आप सभी गढ़वा ज़िलेवासियों का संपूर्ण सहयोग हमें प्राप्त होगा….यह विश्वास है।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here