खसरा व रूबेला का टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित व प्रभावी:- उपायुक्त।।


आज दिनांक 17.04.2023 को स्थानीय संत थॉमस स्कूल गोड्डा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एमआर कैंपेन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उपायुक्त महोदय गोड्डा जिशान कमर , सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 अनंत कुमार झा, एमओआईसी गोड्डा सदर, डॉ0 पीएन दर्वे, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ0 सुरभित गुप्ता, संत थॉमस स्कूल के प्राचार्य के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई।
उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महोदय के द्वारा बताया गया कि खसरा रूबेला का टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है। जिले के प्रत्येक स्कूलों में निर्धारित तिथि के अनुसार एमआर कैंपेन का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने संत थॉमस स्कूल के छात्र एवं छात्राओं से अनुरोध किया कि यह टीका भयमुक्त होकर खुद भी लें एवं अपने आसपास के बच्चे को भी वैक्सीन लेने के लिए जागरूक करें और इस महा अभियान का हिस्सा बने ताकि रूबेला विमारियों को जिले से भगाया जा सके।

आगे उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि समाज के हर तबके के लोगों को जोड़ते हुए 09 माह से 15 वर्ष के बच्चो का शत-प्रतिशत मीजल्स रूबेला का टीकाकरण किया जा सके। वहीं गोड्डा जिला अंतर्गत लगभग 4,85,604 बच्चों को मीजल्स रूबेला का टीका दिया जाएगा, जिसको लेकर पूर्व से माइक्रो प्लान तैयार किया गया है।

इसके तहत जिले के सभी संचालित सभी सरकारी विद्यालय निजी विद्यालय प्ले स्कूल आंगनबाड़ी केंद्रों में टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जा रहा है। वहीं टीकाकरण अभियान की निगरानी सरकार, डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ द्वारा की जा रही है ,साथ ही बच्चों को मीजल्स रूबेला का टीका देने के पश्चात मीजल्स रूबेला कार्ड भी दिया जा रहा है।

मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण, संत थॉमस स्कूल के शिक्षकगण सहित स्कूली छात्र एवं छात्राएं मौजूद थे।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here