
संक्रमण से बचाव के लिए समाज को जागरूक करने की जरूरत – हाजी आलम।
गोड्डा:आज स्थानीय सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 अनंत कुमार झा की अध्यक्षता में खसरा रूबेला को लेकर धार्मिक गुरुओं के साथ बैठक आयोजित की गई।
उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन गोड्डा के द्वारा बताया गया कि खसरा एक जानलेवा रोग है, जो कि वायरस द्वारा फैलता है।बच्चे में खसरे के कारण विकलांग तथा असमय मृत्यु हो सकती है। उनके द्वारा खसरा और रुबेला टीकाकरण अभियान के तहत मुस्लिम एवं ईसाई धर्म गुरुओं व हज कमेटी के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श कर उन्हें जागरूकता लाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि रुबैला भी एक संक्रामक रोग है जो वायरस द्वारा फैलता है इसके लक्षण खसरा रोग जैसे ही होते हैं यह लड़का और लड़की दोनों को संक्रमित कर सकता है ये बीमारी भ्रुण तथा नवजात शिशु के लिए घातक हो सकता है ।
इस मौके पर नोडल पदाधिकारी डॉ0 पी एन दर्वे ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत 9 माह से 15 वर्ष तक के आयु वर्ग के बच्चों को यह टीका लगाया जाएगा । शिविर में मौजूद विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ0 सुरभित गुप्ता ने कहा कि यह अभियान 12 अप्रैल से आरंभ होगा।जिसके लिए हमलोगों को विशेष रूप से मस्जिद मंदिर या चर्च में होने वाले धार्मिक सभाओं जुम्मे की नमाज़ रविवार या मंगलवार की सभा में इस टीकाकरण का प्रचार चर्चा व जागरूकता करने का निदेश प्राप्त है जिसके तहत आप लोगों को से चर्चा की जा रही है। डॉ0 गुप्त ने बताया कि यदि किसी बच्चे को बुखार या आंखों में लाली के लक्षण दिखाई दे या कोई बच्चा बेहद कमजोर या थका हुआ महसूस करे तो मेडिकल अधिकारी एएनएम को सूचित करें।
मौक़े पर राज्य हज समिति के पूर्व सदस्य सह जिला हज कोऑर्डिनेटर हाजी इकरारुल हसन आलम ने कहा कि रमज़ान चल रहा है जिसमें तमाम लोग रोज़े की हालत में रहते हैं ,और सभी मदरसों में रमज़ान की छुट्टी चल रही है ,इसलिए ईद के बाद टीकाकरण अभियान में अल्पसंख्यक समुदाय की भागीदारी होगी वैसे भी खसरा रूबैला बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण ज़रुरी है ताकि हमारे बच्चे व गर्भवती महिलाओं को संक्रमण से बचाया जा सके।
मौके कार्यक्रम में डीपीएम गोड्डा लॉरेंटस तिर्की , जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक श्री जयशंकर, मुश्ताक मौलाना आजाद मिस्बाही इमाम जामा मस्जिद गोड्डा, मौलाना हाजी यासीन इमाम मुफ्ती अब्दुल्ला मौलाना नसीम बुखारी, मौलाना इमाम तस्लीम मुफ्ती इस्माइल इब्राहिम अंसारी मोनाजिर अंसारी ,शमशूल शम्स मास्टर असगर अंसारी पल्ली पुरोहित ख्रीस्त राजा गोड्डा मिशन ख्रीस्त राजा ,मर्सी अस्पताल पोड़ैयाहाट, बरमसिया डकैता सुसनी चंदना चर्च के प्रतिनिधियों ने मुख्य रूप से भाग लिया ।
