खरहरी मंदिर 14वाँस्थापना दिवस के अवसर पर दो दिवसीय वार्षिक विशेष पूजा कार्यक्रम।।

गोड्डा:महागामा विधानसभा क्षेत्र के ठाकुरगंगटी प्रखंड के मोपहाड़ी स्थित मां खरहरी मंदिर प्रांगण में 14वाँस्थापना दिवस के अवसर पर दो दिवसीय वार्षिक विशेष पूजा कार्यक्रम के साथ-साथ भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बताते चले की प्रत्येक वर्ष 4 नवंबर को स्थापना दिवस के अवसर पर विशेष पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
इस दौरान आसपास के दर्जनों गांव से माता के हजारों भक्त पहुंचकर रात्रि में महाप्रसाद ग्रहण किया और भक्ति जागरण कार्यक्रम का आनंद उठाया।वहीं कार्यक्रम का उद्घाटन महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह व महागामा एसडीओ राजीव कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।

महागामा विधायक ने विशेष पूजा व भक्ति जागरण कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर मेला कमेटी के सदस्यों व ग्रामीणों की तारीफ करते हुए कहा कि खरहरी मंदिर वार्षिक विशेष पूजा में मेले की भव्यता बढ़ती जा रही हैं।
कहा मोपाहड़ी पर पौधरोपण भी किया जाएगा और हमारे तरफ से जो भी सहयोग की जरूरत होगी मैं जरूर पूरा करने का प्रयास करूंगी।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here