आज दिनांक 15.09.2023 को गोड्डा कॉलेज सभागार में श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में झारखण्ड कौशल विकास मिशन सोसाईटी के अंतर्गत कौशल विभाग, गोड्डा द्वारा एक दिवसीय करियर परामर्श, कौशल और उद्यमिता विकास हेतु जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम की शुरुआत श्रम अधीक्षक-सह-जिला कौशल पदाधिकारी, गोड्डा, प्राचार्य डॉ0 इंद्रा तिवारी गोड्डा कॉलेज, गोड्डा एवं विजय प्रसाद, बैंक प्रबंधक, इलहाबाद बैंक, गोड्डा की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम के दौरान कौशल विकास विभाग से श्रमअधीक्षक-सह-जिला कौशल पदाधिकारी, गोड्डा एवं श्रवण कुमार, महात्मा गांधी राष्ट्रीय फेलो, गोड्डा द्वारा कौशल विकास हेतु संचालित मुख्यमंत्री सारथी योजना की जानकारी दी गई।
जिला नियोजन कार्यालय, गोड्डा से अंकिता लकड़ा, यंग प्रोफेशनल के द्वारा नियोजनालय में की जा रही निबंधन, करियर परामर्श, रोजगार मेला, भर्ती कैम्प इत्यादि की जानकारी दी गई।
बैंक प्रबंधक द्वारा स्वरोजगार के लिए वित्त सहायता हेतु मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना एवं ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान इत्यादि के बारें में जानकारी दी गई।
गोड्डा कॉलेज के प्राचार्य के द्वारा विभिन्न योजनाओं एवं सुविधाओं की जानकारी प्राप्त कर इसका लाभ लेने के लिए छात्र एवं छात्राओं को संबोधित किया गया।
मौके पर उक्त कार्यक्रम में प्रतिनिधिगण विभिन्न प्रशिक्षण प्रदात्ता – एरोसोफ्ट से यसवंत कुमार वर्मा, एक्स्सेल डाटा सर्विस से सौरभ कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर मो० सरफराज आलम, अन्य प्रोफेसर एवं कर्मीगण भी उपस्थित हुए।