
श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में झारखण्ड कौशल विकास मिशन सोसाईटी के अंतर्गत कौशल विभाग, गोड्डा द्वारा कौशल जागरूकता-सह-मोबिलाईजेशन कैम्प का आयोजन आज दिनांक- 22 फरवरी 2023 को मेहरमा प्रखंड परिसर में प्रखंड के बीस सूत्री अध्यक्ष , शशांक शेखर एवं अरुण कुमार, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, जेएसएलपीएस की उपस्थिति में किया गया।
इनके द्वारा कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर के बारे में बताया गया एवं युवक-युवतियों को सरकार द्वारा संचालित कौशल विकास योजनाओं से जुड़ने के लिए जागरूक किया गया।
कौशल विकास विभाग, गोड्डा से श्रवण कुमार, महात्मा गांधी राष्ट्रीय फेलो द्वारा जिले में संचालित कौशल प्रशिक्षण केन्द्रों में दिए जा रहे विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण जैसे – डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर, टेलरिंग, हेल्थकेयर में जेनेरल ड्यूटी असिस्टेंट, असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन इत्यादि के बारे में बताया ।उक्त कार्यक्रम में युवक एवं युवतियों को कौशल विकास प्रशिक्षण एवं कौशल विकास से संबंधित योजनाओं जैसे कि – मुख्यमंत्री सारथी योजना, DDU-GKY, PMKVY की जानकारी दी गयी| प्रशिक्षण प्रदान करने वाले प्रशिक्षण प्रदात्ता द्वारा स्टॉल लगाया गया एवं स्टॉल के माध्यम से विभिन्न ट्रेडों में शैक्षणिक योग्यता के अनुसार नि: शुल्क कौशल प्रशिक्षण की जानकारी देकर युवक-युवतियों को नामाकंन कराने को बताया गया।
प्रशिक्षण प्रदान करने के उपरांत निजी क्षेत्र में रोजगार मुहैया करना एवं स्वरोजगार हेतु सहयोग प्रदान करने के बारे में बताया गया।उक्त कार्यक्रम में कुल छ: कौशल विकास प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण सर्टिफिकेट एवं नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यशाला में जिला में संचालित प्रशिक्षण केन्द्रों के प्रशिक्षणदात्ता – एरोसोफ्ट, एक्स्सेल डाटा सर्विस एवं जेएसएलपीएस अंतर्गत संचालित कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करने वाले प्रशिक्षणदात्ताओं ने भाग लिया।
उक्त कार्यक्रम में प्रतिनिधिगण विभिन्न प्रशिक्षण प्रदात्ता – एरोसोफ्ट से यसवंत कुमार वर्मा, विश्वनाथ हासदा, एक्स्सेल डाटा सर्विस से अमित कुमार, रोहीत कुमार कुशवाहा, अंकित कुमार, एवं श्रमिक मित्र – वीरेंद्र पासवान, सहित अन्य प्रतिनिधिगण/कर्मीगण उपस्थित हुए।
