कौशल विकास प्रशिक्षण का प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता रथ का हरी झड़ी दिखा कर रवाना किया गया।

श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वाधान में झारखण्ड कौशल विकास मिशन सोसाईटी के अंतर्गत कौशल विभाग, गोड्डा द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ कौशल जागरूकता-सह-मोबिलाईजेशन कैम्प का आयोजन आज दिनांक- 24/08/20232 को पोड़ैयाहट प्रखंड परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री महेश्वरी प्रसाद यादव एवं पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।

संजय आनन्द, श्रम अधीक्षक-सह- जिला कौशल पदाधिकारी, गोड्डा द्वारा मुख्यमंत्री सारथी योजना एवं पोड़ैयाहट प्रखंड में संचालित बिरसा कौशल केंद्र में विभिन्न ट्रेडों दिए जा रहे कौशल प्रशिक्षण के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत निजी क्षेत्र में रोजगार मुहैया करना एवं स्वरोजगार हेतु सहयोग प्रदान करने के बारे में बताया गया। साथ ही, बताया गया कि यदि कौशल विकास प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत किसी कारणवश युवक एवं युवतियाँ रोजगार से नहीं जुड़ पाते है तो प्रशिक्षण पूर्ण होने के 03 माह पश्चात् युवकों को 1000 रुपया प्रति माह एवं युवतियों एवं अन्य को 1500 रुपया प्रति माह वित्तीय सहायता झारखण्ड सरकार द्वारा अधिकतम एक वर्ष के लिए दी जाएगी वहीं गैर-आवासीय बिरसा प्रशिक्षण केंद्र में युवक -युवतियों को आने-जाने के लिए 1000 रुपया प्रति माह यात्रा भत्ता का भी प्रावधान है।

कौशल विकास विभाग, गोड्डा से श्रवण कुमार, महात्मा गाँधी राष्ट्रीय फेलो द्वारा राष्ट्र निर्माण में कौशल विकास के महत्व एवं जिले में संचालित कौशल प्रशिक्षण केन्द्रों में दिए जा रहे विभिन्न ट्रेडों में शैक्षणिक योग्यता के अनुसार नि: शुल्क कौशल प्रशिक्षण जैसे – डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर, टेलरिंग, हेल्थकेयर में जेनेरल ड्यूटी असिस्टेंस, असिस्टेंस एलेक्ट्रिसियन इत्यादि के बारे में बताया।

मौके पर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में कौशल विकास प्रशिक्षण का प्रचार-प्रसार हेतु 02 दिनों के लिए जागरूकता रथ का हरी झड़ी दिखा कर रवाना किया गया।

उक्त कार्यक्रम में प्रतिनिधिगण विभिन्न प्रशिक्षण प्रदात्ता – एरोसोफ्ट से यसवंत कुमार वर्मा, रूबी देवी, एक्स्सेल डाटा सर्विस से अंकित कुमार, रोहीत कुमार कुशवाहा, पीपल ट्री बिरसा प्रशिक्षण केंद्र से अमर कुमार, श्रमिक मित्र सहित अन्य प्रतिनिधिगण, प्रखंड कर्मीगण उपस्थित हुए।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here