कौशल जागरूकता सह-मोबिलाईजेशन कैम्प का आयोजन।।


श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वाधान में झारखण्ड कौशल विकास मिशन सोसाईटी के अंतर्गत कौशल विभाग, गोड्डा द्वारा कौशल जागरूकता सह-मोबिलाईजेशन कैम्प का आयोजन आज दिनांक- 11 फरवरी 2023 को बसंतराय प्रखंड परिसर में प्रखंड के माननीय प्रमुख अंजर अहमद एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सुभाष चन्द्र दास की उपस्थिति में किया गया।
कौशल विकास विभाग, गोड्डा से श्रवण कुमार, महात्मा गांधी राष्ट्रीय फेलो द्वारा जिले में संचालित कौशल प्रशिक्षण केन्द्रों में दिए जा रहे विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण जैसे- डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर, टेलरिंग, हेल्थकेयर में जेनेरल ड्यूटी असिस्टेंस इत्यादि के बारे में बताया |
उक्त कार्यक्रम में युवक एवं युवतियों को कौशल विकास प्रशिक्षण एवं कौशल विकास से संबंधित योजनाओं जैसे कि मुख्यमंत्री सारथी योजना, DDU-GKY, PMKVY की जानकारी दी गयी प्रशिक्षण प्रदान करने वाले – प्रशिक्षण प्रदात्ता द्वारा स्टॉल लगाया गया एवं स्टॉल के माध्यम से विभिन्न ट्रेडों में शैक्षणिक योग्यता के अनुसार निः शुल्क कौशल प्रशिक्षण युवकों को प्रदान करने के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण प्रदान करने के उपरांत निजी क्षेत्र में रोजगार मुहैया करना एवं स्वरोजगार हेतु सहयोग प्रदान करने के बारे में बताया गया ,उक्त कार्यक्रम में कुल तीन कौशल विकास प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र एवं प्रशिक्षण सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया।
कार्यशाला में जिला में संचालित प्रशिक्षण केन्द्रों के प्रशिक्षणदात्ता एरोसोफ्ट एक्स्सेल डाटा सर्विस कम्पाबाई एवं जेएसएलपीएल अंतर्गत संचालित कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करने वाले प्रशिक्षणदात्ताओं ने भाग लिया इसी तरह का कार्यक्रम अन्य प्रखंड में 16 फरवरी को महागामा, 17 फरवरी को ठाकुरगंगटी, 20 फरवरी को बोआरीजोर, 22 फरवरी को मेहरमा में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान जानकारी दी गई कि जिला में जेएसएलपीएस द्वारा दिनांक 19 फरवरी 2023 को रोजगार मेला का आयोजन टाउन हॉल, गोड्डा में किया जाएगा, जिसमें निजी क्षेत्र की कम्पनियां योग्यता अनुसार रोजगार मुहैया कराएगी।

उक्त कार्यक्रम में जिला से दिगन साह, जिला समन्यवक कौशल, जेएसएलपीएस, गोड्डा, विवेक कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर, कौशल विकास विभाग, गोड्डा, प्रखंड से प्रखंड कार्यक्रम प्रबंध योगेन्द्र जी, जेएसएलपीएस सहित प्रतिनिधिगण विभिन्न प्रशिक्षण प्रदात्ता एरोसोफ्ट से यशवंत कुमार वर्मा, एक्स्सेल डाटा सर्विस से रोहित कुमार कुशवाहा, चंदन कुमार कुशवाहा एवं अन्य कर्मीगण उपस्थित हुए।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here