
राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार के दिशा-निर्देश पर देश समेत राज्य के कई जिले में कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मंगलवार को सदर अस्पताल में मॉक ड्रिल आयोजित किया गया।
सदर अस्पताल गोड्डा में उप विकास आयुक्त संजय सिन्हा की उपस्थिति में मॉक ड्रिल किया गया। इस दौरान सिन्हा ने एसएनएसयू वार्ड, कोविड इमरजेंसी वार्ड, ऑक्सीजन यूनिट, कोविड टेस्ट वार्ड, दवाई की उपलब्धता इत्यादि का जायजा लिया। इस दौरान महोदय ने कहा जिले में अब तक किसी व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में फैल रहे कोरोना संक्रमण का यह वेरिएंट ओमिक्रोन का ही एक नया वेरिएंट माना जा रहा है, जिसमे संक्रमित व्यक्ति को बुखार की शिकायत अधिक देखने को मिल रही है।
आयुक्त ने कहा कि जिले में अबतक संक्रमित व्यक्तिगत नहीं पाए गए है, परंतु सुरक्षा के दृष्टिकोण से कोविड-19 व्यक्तियों की पहचान के लिए कोविड टेस्ट की संख्या बढ़ाई जाएगी।साथ ही इंटरनेशनल सीमाओं पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालों में बुखार, सर्दी-खांसी जैसे लक्षणों से ग्रसित व्यक्तियों को जांच कर उचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस दौरान उप विकास आयुक्त नें फेस मास्क, नियमित रूप से हैंडवाश करने तथा अधिक भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करने तथा किसी भी प्रकार से अस्वस्थ जैसे सर्दी-खांसी, बुखार इत्यादि जैसे लक्षणों को अनदेखा ना करते हुए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र में कोविड टेस्ट करा अपने एवं अपने परिवार को सुरक्षित रहने की अपील की।
