
कोरोनाकाल से अब तक नहीं हुआ रंग रोगन, सरकारी आदेश की अवहेलना।
रामगढ़/रामजी साह।
झारखंड सरकार के आदेश पर बर्ष 2023 में शिक्षा विभाग द्वारा सभी सरकारी विद्यालयों में पुराने रंगरोगन को की जगह सभी विद्यालयों में नये सिरे से सफ़ेद रंगों से दिवालों छतों की रंगाई पुताई करने तथा बोडर को हरा रंग से रंगाई पुताई करने का आदेश प्राप्त है।
इसके लिए शिक्षा विभाग ने विद्यालय प्रबंधन समिति को राशि भी विद्यालय की रंगाई पुताई की राशि भी उपलब्ध करा दिया गया है।जिसमें प्राय सभी विद्यालयों में रंगाई पुताई का काम भी समाप्त हो चुका है ।
लेकिन रामगढ़ प्रख़ंड मुख्यालय परिसर पर अवस्थित एक मात्र कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय रामगढ़ में कोरोना काल से अब तक विद्यालय की रंगाई पुताई नहीं कराती गई है। छात्राओं को बिना रंगाई पुताई विद्यालयों के कमरों में रहकर पठन पाठन करना पड़ रहा है।
एक तरफ शिक्षा विभाग कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में स्वच्छ वातावरण साफसफाई का दावा करती है लेकिन जब सरजमीं में जाइयेगा तो नजारा कुछ और ही देखने को मिल रही है।
वहीं इस मामले में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मोहम्मद जबार से इस बारे में उनसे बात करना चाहा तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ आया। बहरहाल कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय रामगढ़ में कोरोना काल से बिना रंग रोगन के ही छात्राएं पाठन पाठन के लिए विवश हैं।
