
शहरी स्वास्थ्य मिशन गोड्डा के तत्वावधान में नवंबर 2022 से अक्टूबर 2023 तक स्वास्थ्य मन स्वास्थ्य घर थीम के अंतर्गत 14 फरवरी 2023 को कैंसर जागरूकता एवं कृमि मुक्ति को लेकर जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। साथ ही कैंसर जागरूकता हेतु साइकिल रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया, जिसकी शुरुआत जिला यक्ष्मा पदाधिकारी परमानंद दर्वे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रैली शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से होते हुए हटिया चौक तक चलाया गया। जिसमें मुख्य रुप से 76 किशोर एवं किशोरियों ने भाग लिया। डॉ0 परमानंद दर्वे के द्वारा बताया गया की शहरी क्षेत्रों में महिलाओं में स्तन कैंसर तेजी से बढ़ रहा है और यह भारत में सबसे आम कैंसर है। इसके प्रबंधन और उपचार के लिए शुरुआती पहचान जरूरी है। अज्ञानता, भय और सामाजिक कलंक के कारण कई महिलाओं को स्टेज III या IV कैंसर हो जाता है जिसके लिए सर्जरी और व्यापक उपचार की आवश्यकता होती है। यदि जल्दी पता चल जाता है, तो ज्यादातर मामलों में कम आक्रामक उपचार और ठीक होने की बेहतर संभावना होगी।
सर्वाइकल कैंसर भारत में महिलाओं में दूसरा सबसे आम कैंसर है। यह एकमात्र रोके जाने योग्य कैंसर है और इसे कैंसर के पूर्व चरण में पहचाना जा सकता है और ठीक किया जा सकता है।
शहरी और ग्रामीण आबादी में पुरुषों और महिलाओं में मुंह और फेफड़ों के कैंसर सबसे ज्यादा हैं और इन्हें भी काफी हद तक रोका जा सकता है। इसलिए लोगों को तंबाकू चबाने और धूम्रपान के खतरों के बारे में जागरूक करना बहुत जरूरी है।
शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक जयशंकर ने बताया कि यह मेला प्रत्येक माह के 14 तारीख को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर अलग अलग थीम पर आयोजित की जाएगी । इस कैम्प में कुल 134 शहरवासियों की स्वास्थ्य की जांच की गई।
इस मौके पर ,बीटीटी प्रह्लाद कुमार,एल टी प्रभात कुमार जी एन एम अर्चना कुमारी, किरण मरांडी,ए एन एम, सिम्पू,रीना, रूपम, साधना,अलबिना ,पुष्पा ,योगा प्रशिक्षक लिली कुमारी सहिया रानी ,प्रेमलता झा,नागोरी देवी रजनी कुमारी बविता कुमारी आदि ने भाग लिया।
