कुसुम योजना के तहत अनुदानित दर पर सिंचाई कार्य हेतु सोलर पंप सेट का होगा वितरण।
Ai में रिपोर्टर बनने या खबर देने या विज्ञापन के लिए फोन करें :- 9570100701
विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता राजकुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पीएम कुसुम (कृषक ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान योजना) अंतर्गत राज्य के सभी जिलों में किसानों को अनुदानित दर पर सिंचाई कार्य हेतु सोलर स्टैंड अलोन पंप सेट का वितरण एवं अधिष्ठापन किया जाना है। जिस के क्षेत्र में ग्रिड कनेक्टिविटी की सुविधा नहीं है वैसे किसानों का लाभुक अंशदान सहित वित्त प्रपत्र में आवेदन प्राप्त करते हुए चयन किया जाना है उक्त योजना के तहत लाभुकों द्वारा अंशदान के रूप में प्रति सोलर पंप (2HP Acएवं Dc) (3Hp Ac &Dc) (Shp Ac & Dc) के लिए क्रमशः ₹5000 ₹7000 एवं ₹10000 वाहन किया जाना है।
उन्होंने बताया कि शेष राशि अनुदान के रूप में राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा कार्यपालक अभियंता ने जिले के किसान से अनुरोध करते हुए कहा कि यदि उक्त योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो प्रपत्र में आवेदन भरकर वांछित अनुदान की राशि निदेशक जरेडा (Director JAREDA payble at Ranchi) के पद नाम से निर्गत बैंक ड्राफ्ट में के साथ जिला कृषि कार्यालय साहिबगंज में आवेदन प्राप्त/जमा कर सकते हैं।