कांग्रेस से बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने पश्चिम बंगाल के हावड़ा से झारखंड के 3 विधायकों से कैश बरामदगी के मामले में रांची में एफ आई आर दर्ज किया है. तीनों पर भाजपा से मिलकर झारखंड में सरकार गिराने का आरोप लगाया है.
उन्होंने FIR में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि विधायक राजेश कच्छप और बिक्सल कोंगरी ने उन्हें कोलकाता बुलाया था और प्रति विधायक 10 करोड़ का वादा किया था.
इरफान अंसारी और राजेश कच्छप उन्हें कोलकाता आने को कह रहे थे और वहां से उन्हें गोवाहाटी जाना था जहां नए सरकार में हेमंत विश्व शर्मा के द्वारा मंत्री पद का आश्वासन दिया जाता. FIR के अनुसार डॉ इरफान अंसारी को तो नए सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बनने का आश्वासन मिल चुका था.
FIR के अनुसार झारखंड में सरकार गिराने को लेकर असम में साजिश रची जा रही जो दिल्ली में बैठे भाजपा के बड़े नेताओं के इशारे पर चल रहा है. और यह झारखंड में सरकार को अपदस्थ करने का कार्य असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा के हवाले से हो रहा है.