पलामू में 500 करोड़ से अधिक घोटाल का उजागर हुआ.पुरे झारखंड में जांच हों तो अरबों रुपया का घोटाला का मास्टर माइंड हैं पांकी के स्वघोषित नेता रामदास साहू।
किसानों को रजिस्ट्रेशन के बावजूद दलालों जरिए तीन से चार महीना इंतजार करने बाद धान की खरीदारी होती हैं और 10 महीने के बाद उन्हें पैसा मिलता है आखिर क्यों?
क्योंकि इसी तरह के दलाल किसानों का फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन करवा कर दूसरे राज्यों से धान लाते हैं बेचते हैं. यहां के किसानों को धान क्रय केंद्र पर बेचने से वंचित करते हैं ऐसे स्वघोषित नेताओं को समाज में रहने का कोई अधिकार नहीं है उनके लिए जेल है।
आइसा मांग करती हैं कि जॉच कर कड़ी से कड़ी करवाईं की जाए।
