कायाकल्प एसेसमेंट के तहत किया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामा का औचक निरीक्षण।।


जामा(दुमका) जामा प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामा में शनिवार को कायाकल्प एसेसमेंट के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया।कायाकल्प एक्सटर्नल एसेसमेंट टीम में मोहम्मद आरिफ और सुनील मनी त्रिपाठी शामिल थे।
निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शशिधर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कायाकल्प असेसमेंट अंतर्गत निर्धारित सुविधाओं में मुख्य रूप से अस्पताल में साफ सफाई का इंतजाम,बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट,रजिस्ट्रेशन काउंटर, हॉस्पिटल इंफेक्शन प्रिवेंशन मैनेजमेंट रिकार्ड कीपिंग,मेडिसिन डिस्ट्रीब्यूसन,मरीज व स्टाफ के बीच परस्पर व्यवहार,सर्पोट सर्विस सहित अन्य शामिल हैं। जिसका आवश्यक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान एक्सटर्नल टीम मेम्बर के साथ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शशिधर मिश्रा,प्रखंड लेखा प्रबंधक सोमेश प्रसाद सिंह, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक अनूप कुमार साह, प्रखंड डेटा प्रबन्धक राजेश रोजवेल मुर्म जीएनएम उषा टुडू सुप्रिया दत्ता फार्मासिस्ट शुप्रिया दत्ता,बीएचडब्ल्यू अजितेश राय उपस्थित थे।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here