
गोड्डा: देवघर श्रावणी मेला को लेकर गोड्डा से जसीडीह तक श्रावणी मेला स्पेशल मेमू ट्रेन चलेगी जो 22 जुलाई से शुरू होकर 19 अगस्त 24 तक चलेगी। रेल प्रशासन ने 22 जुलाई से शुरू होने वाली स्पेशल ट्रेन को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली है।
स्पेशल ट्रेन आसनसोल डिवीजन की है और ट्रेन का रेक भी आसनसोल डिविजन द्वारा उपलब्ध कराया गया है जो गोड्डा से देवघर तक सावन मास में चलेगी 22 जुलाई को यह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन जसीडीह से दोपहर 2:15 पर खुलेगी,
जहां देवघर स्टेशन से 2:22 दोपहर गोड्डा के लिए चलेगी जहां शाम 3:50 पर गोड्डा पहुंचेगी और शाम 4:20 बजे गोड्डा से जसीडीह के लिए रवाना होगी जसीडीह यह ट्रेन शाम 5: 55 पर शाम में पहुंचेगी।गोड्डा से देवघर शाम 5:46 बजे पहुंचेगी। रेलवे ने इस आशय का पत्र जारी कर दिया है।*
