कल राज्य सरकार की विफलताओं के कई मसलों को उठाएंगे जेपी नड्डा।।


रांची : कल यानी कि 28 अक्टूबर को BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में शुरू हुई संकल्प यात्रा का समापन होगा. इसे लेकर राजधानी के हरमू मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हो रहे है. संकल्प यात्रा के समापन समारोह के में मिशन 2024 यानी लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव को लेकर वे पार्टी कार्यकर्ताओं को पूरी तरह से तैयार रहने का संदेश देंगे.

हरमू मैदान में यह बड़े ही भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा. इसे लेकर पार्टी तैयारियों में जुट गई है. वहीं रांची में आयोजित संकल्प यात्रा के समापन समारोह के दौरान जेपी नड्डा आगामी लोकसभा चुनाव यानी कि मिशन 2024 की तैयारी लेकर पार्टी को कमर कस कर तैयार होने का संदेश देंगे. इस बीच राज्य की हेमंत सरकार भी उनके निशाने पर रहेगी. कार्यक्रम में वे राज्य सरकार की विफलताओं के कई मसलों को उठाएंगे और राज्य की बीजेपी पार्टी के समर्थन करने को लेकर जनता से अपील करेंगे.

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here