24 मार्च को हावड़ा से पटना होकर दिल्ली के लिए चलेगी एकतरफा होली स्पेशल ट्रेन।।

24 मार्च को हावड़ा से पटना होकर दिल्ली के लिए चलेगी एकतरफा होली स्पेशल ट्रेन

1️⃣ गाड़ी सं. 03009 हावड़ा-दिल्ली वन-वे होली स्पेशल (किउल-मोकामा- पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते) –

➡️ यह स्पेशल हावड़ा से 24.03.2024 को 08.35 बजे प्रस्थान कर 16.30 बजे पटना रूकते हुए अगले दिन 09.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

➡️ मार्ग:- बर्धमान, खाना, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज, और कानपुर

इस ट्रेन की बुकिंग शुरू कर दी गई है। विस्तृत समय सारणी एनटीईएस और आईआरसीटीसी पर उपलब्ध है।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here