
24 मार्च को हावड़ा से पटना होकर दिल्ली के लिए चलेगी एकतरफा होली स्पेशल ट्रेन
1️⃣ गाड़ी सं. 03009 हावड़ा-दिल्ली वन-वे होली स्पेशल (किउल-मोकामा- पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते) –
➡️ यह स्पेशल हावड़ा से 24.03.2024 को 08.35 बजे प्रस्थान कर 16.30 बजे पटना रूकते हुए अगले दिन 09.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
➡️ मार्ग:- बर्धमान, खाना, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज, और कानपुर
इस ट्रेन की बुकिंग शुरू कर दी गई है। विस्तृत समय सारणी एनटीईएस और आईआरसीटीसी पर उपलब्ध है।
