कलशयात्रा के साथ ही दो दिवसीय राधा अष्टमी महोत्सव का हुआ शुभारंभ।।

कलशयात्रा के साथ ही दो दिवसीय राधा अष्टमी महोत्सव का हुआ शुभारंभ।।
रामगढ़, रामजी साह।
रामगढ़ प्रख़ंड के डांडो में शनिवार को कलशयात्रा के साथ ही दो दिवसीय राधा अष्टमी महोत्सव का शुभारंभ हुआ। शनिवार को डांडो नदी से पुरे वैदिक मंत्रोच्चारण एंव गाजे बाजे के साथ 151 कुंवारी कन्याओं एंव महिलाओं ने कलश पर जलभरकर जय जय राधा कृष्णा के जयघोष के साथ डांडो बाजार ,डांडो मंडल टोला ,डांडो पाल टोलि का भ्रमण करते हुए अपने अपने कलश को राधा कृष्ण मंदिर में स्थापित किया।वहीं पुरोहितों द्वारा राधा कृष्ण मंदिर में पुजा अर्चना पुरे वैदिक मंत्रोच्चारण वह गाजे बाजे के साथ आयोजित किया गया ।
शनिवार की संध्या पुरोहितों द्वारा भजन प्रवचन के अलावा संध्या आरती के साथ छोटै छोटे बच्चों द्वारा राधा कृष्ण पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।वहीं आगामी रविवार को भव्य भंडारा पुजा अर्चना तथा कलश विर्सजन के बाद राधा अष्टमी महोत्सव का समापन होगा।वहीं राधा अष्टमी महोत्सव को लेकर डांडो में भक्ति का माहोल है।इस आयोजन में महिलाओं तथा बच्चों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है । भक्ति गानों से क्षेत्र भक्ति मय है। सित ही राधा कृष्ण मंदिर को भब्य डेकोरेशन से सजाया गया है।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here