
आज दिनांक 23.06.2024 को ऐतिहासिक गांधी मैदान, गोड्डा में राज्य सरकार की महती योजना “उन्नति का पहिया” अंतर्गत कक्षा आठवीं के पात्र छात्र- छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया।
इस दौरान विधायक पौड़ेयाहाट प्रदीप यादव, जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर, डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर मौन प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी, गोड्डा बैद्यनाथ उरांव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जेपीएन चौधरी, भू अर्जन पदाधिकारी ,गोड्डा रितेश जयसवाल, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, गोड्डा मिथिलेश कुमार, जिला नजारत उपसमाहर्ता सह जिला कल्याण पदाधिकारी ,गोड्डा श्रवण राम ,जिला परिवहन पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कंचन कुमारी भुदोलिया के द्वारा संयुक्त रुप से साईकिल पर सवार होकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
उक्त कार्यक्रम के दौरान उन सबों के द्वारा छात्र -छात्राएं के बीच साइकिल से सवारी कर जागरूकता का संदेश दिया गया। साइकिल पाकर छात्र एवं छात्राएं अत्यधिक खुश एवं उत्साहित नजर आए।
कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रदीप यादव के द्वारा “उन्नति का पहिया” निशुल्क साइकिल वितरण योजना के संबंध में जानकारी देते हुए कहा गया कि जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के छात्र एवं छात्राएं अपने नजदीकी स्कूलों में अध्ययन करने आती है उन्हें अब स्कूल आने जाने में सहूलियत होगी। अब उन्हें स्कूल आने-जाने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। कार्यक्रम में बच्चों को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि राज्य सरकार की महती योजना अंतर्गत निःशुल्क साइकिल वितरण से छात्र एवं छात्राएं अब अधिक आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता, उत्साह के साथ स्कूल आना -जाना करेंगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त ,गोड्डा के द्वारा गांधी मैदान में उपस्थित छात्र एवं छात्राओ को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा गया की अब छात्राओं को साईकिल मिल जाने से विद्यालय आने -जाने में सुविधा मिल सकेगी साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को और अधिक बढ़ावा मिलेगा।
ज्ञात हो कि आज ऐतिहासिक गांधी मैदान में वित्तीय वर्ष 2023-24 में गोड्डा जिले के सरकारी विद्यालयों के आठवीं वर्ग में अध्ययनरत 510 अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ीं जाति के छात्र/छात्राओं को ‘उन्नति का पहिया’ निःशुल्क साईकिल वितरण योजना के तहत् साईकिल वितरित की गई।
इस मौके जिला समाज कल्याण पदाधिकारी गोड्डा आलोक वरण केसरी ,जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक,गोड्डा मिथिला टुंडू, कल्याण विभाग के कमीगण सहित सभी शिक्षक ,शिक्षिका सहित स्कूली छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।
