रांची में एक बार फिर ईडी की दबिश पड़ी है. शराब घोटाले से जुड़े मामले में कारवाई चल रही है. रांची के हरमू स्थिति गजेंद्र तिवारी के आवास में छापेमारी की गई है. हाउस नंबर 258 छापेमारी के चल रही है. कई IAS के ठिकानों पर भी छापेमारी की सूचना है.
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान ईडी ने कार्रवाई की है. ईडी ने आज सुबह झारखंड के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनय चौबे, उत्पाद विभाग के संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह व अन्य निकट संबंधियों और संबंधित अधिकारियों के चार्टर्ड अकाउंटेंट के ठिकानों पर छापेमारी की है. यह कार्रवाई शराब घोटाले से संबंधित मामले में की गई है.
">