
कंटेनर और ट्रैक्टर के आमने-सामने टक्कर में कंटेनर चालक की मौत।
पथरगामा सुंदर नदी पुल पर रविवार को देर रात एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें कंटेनर और ट्रैक्टर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में कंटेनर चालक बुरी तरह घायल हो गए। दुर्घटना के बाद प्रशासन की मदद से घायल चालक को गोड्डा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।
पथरगामा प्रशासन ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना क्षेत्र में खलबली मचा दी है और लोग सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।
