ऐतिहासिक गांधी मैदान गोड्डा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन।


राजकीय गणतंत्र मेला समारोह, गोड्डा के अवसर पर आगामी 10 फरवरी एवं 11 फरवरी को ऐतिहासिक गांधी मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन।
राजकीय गणतंत्र मेला समारोह,गोड्डा के अवसर पर आगामी 10 फरवरी एवं 11 फरवरी को गोड्डा के ऐतिहासिक गांधी मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में देश एवं राज्य के जाने माने कलाकारों एवं कवियों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम एवं काव्य पाठ की प्रस्तुति जाएगी।
राजकीय मेला 2023 के अवसर पर आम जनता के मनोरंजन हेतु जिला प्रशासन की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 10 से 11 फरवरी तक किया जाएगा ।इन दो दिनअलग अलग कार्यक्रम विभिन्न कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत की जाएगी।इसके अंतर्गत दिन में संगोष्ठी के आयोजन के अतिरिक्तसंध्या 06 बजे से 10 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं ।
दर्शकों के बैठने के लिए अलग-अलग दर्शक दीर्घा बनाए जा रहे हैं। जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम को भव्य रूप से आयोजित कराने को लेकर गांधी मैदान की साफ- सफाई ,पेयजल, शौचालय वाहन पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है ।
जिला प्रशासन की ओर से जिलेवासियों से अपील है कि इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here