एसडीपीओ ने लाइसेंसी पुजा कमिटी को दिया आवश्यक दिशा निर्देश।।

एसडीपीओ ने लाइसेंसी पुजा कमिटी को दिया आवश्यक दिशा निर्देश।।
रामगढ़, रामजी साह।
रामगढ़ थाना परिसर पर मंगलवार को दुर्गा पूजा शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रुप से जरमुंडी एसडीपीओ अमोद नारायण सिंह उपस्थित थे। बैठक में रामगढ़,भालसुमर ,डेलिपाथर, गम्हरियाहाट,तथा महुबना के लाइसेंसी दुर्गा पूजा कमिटी के लोगों के अलावा प्रख़ंड प्रमुख बाबुलाल मुर्मू, उपप्रमुख श्रीकांत राउत,तथा गणमान्य लोग मौजूद थे।

बैठक में पुलिस पदाधिकारियों ने गणमान्य लोगों तथा लाइसेंसी दुर्गा पूजा कमिटी सदस्यों से दुर्गा पूजा शांति पुर्ण भाईचारा के माहौल में मनाने की पुरजोर अपील किया। एसडीपीओ अमोद नारायण सिंह ने लाइसेंसी दुर्गा पूजा कमिटी के लोगों को निर्देश देते कहा कि कमिटी के लोग अपने अपने भोलंटीयर का नाम , आधार कार्ड, मोबाइल फोन नंबर आदि डिटेल एक सप्ताह के अंदर पुलिस थाना में जमा करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने लोगों से अपील करते सभी वाटशप एडमिन को चेतावनी देते कहा कि कोई भी अफवाह,झुठी जानकारी मत डालें जिससे शांति भंग होने की संभावना हो। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस प्रशासन का पेनी नजर होगी।अगर कोई झुठा अफवाह फ़ैलाने की कोशिश करेंगे तो उसपर पुलिस कानुनी कार्यवाही करेगी।वहीं थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने भी लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गा पूजा मनाने की पुरजोर अपील किया।

उन्होंने लोगों से कहा कि दुर्गा पूजा के दोरान कोई भी असमाजिक तत्वों द्वारा गड़बड़ी फैलाने की सुचना पुलिस को जरूर दें। मौके पर जरमुंडी एसडीपीओ अमोद नारायण सिंह,थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय, प्रख़ंड प्रमुख बाबुलाल मुर्मू, उपप्रमुख श्रीकांत राउत, दिवाकर मंडल जयप्रकाश अग्रवाल ललन कुमार,सभी लाइसेंसी पुजा कमिटी सदस्यों के अलावा दर्जनों लोग मौजूद थे।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here