छतरपुर एसडीओ नरेंद्र गुप्ता ने पत्र जारी कर पिपरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सुखनदिया से दुबटीया तक सड़क पर नियमित रूप से पानी छिड़काव करने के साथ ही बुधवार बाजार के समय हाईवा परिचालन बंद रखने का निर्देश हाईवा संचालकों व माइंस संचालको को दिया है.
उन्होंने प्रखंड क्षेत्र में परिचालित हाईवा से धूल-कण के कारण प्रदूषण के प्रकोप से संकट व तबाही का सामना कर रहे ग्रामीणों की मांग पर ज्ञापांक 190 दिनांक 18-2-22 के तहत पत्र जारी कर संबंधित अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी को आवश्यक कार्रवाई करते हुए सख्ती से नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
">