
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महागामा में झारखंड राज्य एमपीडब्ल्यू कर्मचारी संघ के बैनर तले चल रहे आंदोलन के अंतर्गत आज पांचवा दिन सामूहिक उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी एमपीडब्ल्यू कर्मियों ने सामूहिक उपवास रखा एवं सरकार से अपने समायोजन की मांग की
साथ ही विगत कैबिनेट में झारखंड सरकार द्वारा पारित संविदा कर्मियों को सेवंथ पे के आधार पर मानदेय भुगतान के निर्णय के संबंध में धन्यवाद ज्ञापन भी किया गया मुख्य रूप से पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव एवं महागामा विधायक दीपिका पांडे का आभार व्यक्त किया गया
मौके पर एमपीडब्ल्यू कर्मचारी संघ के गोड्डा जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार नौसेहर आलम, रजनीश आनंद विमल कुमार राशिद आलम मौजूद थे
