एमआर कैंपेनिंग की तैयारियों को लेकर बैठक आहूत की गई।।


राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन गोड्डा के तत्वावधान में स्थानीय कलेक्ट्रेट क्लब भवन कारगिल चौक में शहरी क्षेत्र एएनएम, सुपरवाइजर का एमआर कैंपेनिंग की तैयारियों को लेकर बैठक आहूत की गई ।

जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक श्री जयशंकर ने बताया कि कैंपेन में स्कूल को 24 अप्रैल 2023 तक और समुदाय स्तर पर 1 मई 2023 तक करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

कैंपेन को लेकर माइक्रो प्लानिंग ,आईसी मैटेरियल डिस्ट्रीब्यूशन, प्रतिरक्षण के बाद प्रतिकूल घटनाएं (एइएफआई) मैनेजमेंट, सुपरवाइजर मॉनिटरिंग प्लान , एएनएम रोस्टर हबकटर , वैक्सिंग ,सिरिंज, आइस पैक की तैयारी कर ली गई है ।

डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ0 सुरभित गुप्ता ने तैयारियों का जायजा लिया और वैक्सीनेटरो को इएफआई को कैसे मैनेजमेंट करने का गुर सिखाया ।

सभी बच्चों को अतिरिक्त खुराक 9 माह से 15 साल तक सभी बच्चों को देनी है भले ही एम आर का खुराक पहले दिया जा चुका हो। रिपोर्टिंग फॉर्मेट पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
इस मौके पर एएनएम वीणा कुमारी, मीरा कुमारी ,अराधना कुमारी आदि उपस्थित थे।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here