एक ही रात लाखों रुपये नगदी व समानों की चोरी, सीसीटीवी केमेरा में चोरों का चेहरा कैद।

एक ही रात लाखों रुपये नगदी व समानों की चोरी, सीसीटीवी केमेरा में चोरों का चेहरा कैद।
रामगढ़/रामजी साह।
इन दिनों रामगढ़ में चोरों का बल्ले बल्ले है उन्हें तनिक भी पुलिस प्रशासन का डर नहीं और चौर एक के बाद बड़ी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस का तथा लोगों का नींद हराम कर दिया है।

अब कढबिंधा बुनियादी उच्च विद्यालय में एक सप्ताह पुर्व विद्यालय के हजारों रुपये की समान की चोरी लिया गया था कि शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने सिंदुरिया गांव में आधा दर्जन किराना दुकानों तथा घरों में चोरी की अंजाम देकर पुलिस का नींद हराम कर दिया है।वहीं चोरी का अंजाम देने वालै चोरो का चेहरा सिंदुरिया के ब्रजेश भगत के दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है।

सुचना पर रामगढ़ थाना पुलिस सिंदुरिया गांव पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा सीसीटीवी कैमरे पर कैद अज्ञात चोरों की चेहरा खंगालने में पुलिस हाथ पांव मार रही है लेकिन घटना 15 घंटे बीत जाने के बाद अब तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल पाई है।

चोरों ने शुक्रवार की एक ही रात में ब्रजेश भगत, राजेश भगत, के किराना दुकानों से हजारों रुपये की चोरी कर लिया।वहीं चोरो ने उतम मंडल,भीम मंडल, राजीव गुप्ता तथा फुलमनी फकराईन के घरों में घुसकर समान नगदी समेत छः जगहों से एक लाख रुपये से अधीक का नगदी एंव समानों की चोरी कर चलते बना। बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here